रविवार, 26 सितंबर 2010

बिहपुर में कराटे प्रशिक्षण शिविर संपन्न

ऐतिहासिक स्वराज आश्रम के मैदान में अशिहारा कराटे इंटरनेशनल के तत्वाधान में रविवार को एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। इसमें मुख्य प्रशिक्षक सेन्सई डॉ. गौतम कुमार भारती ने 60 लड़के-लड़कियों को प्रशिक्षण दिया। इस शिविर में बिहपुर, महेशखूंट एवं मानसी के प्रशिक्षुओं ने भाग लिया। शिविर में मुख्य प्रशिक्षक के अलावा श्याम कुमार सक्सेना, पंकज कुमार, रंजीत कुमार एवं गोगरी पकड़ेल पंचायत के चंदनपुर निवासी अरुण कुमार मंडल ने भी कराटे के गुण बच्चों को सिखाए। मुख्य प्रशिक्षक श्री भारती ने बताया कि जल्द ही इसी प्रकार का शिविर भागलपुर, बांका, महेशखूंट एवं मानसी में भी लगाया जाएगा। उन्होंनें कहा यह कला सिर्फ रक्षा कवच ही नहीं, बल्कि शारीरिक दृष्टिकोण से भी निरोग, स्वस्थ एवं स्फूर्तिवान बनाता है। शिविर में छोटी बच्चियों प्राची, ज्योती, प्रज्ञा, रानी, प्रीति, सुनीता, खुशी, मधु, सोनाक्षी प्रिया, खुशबू इत्यादि ने भी कराटों के दांव-पेंच सीखें।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें